Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण
Advertisement
मरकच्चो. प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण सीडीपीओ ज्योतिका टोप्पो ने गुरुवार को किया. निरीक्षण में राजा रायडीह, कुसहना, बिगहा, सिमरिया वन, टू, थ्री आदि केंद्रों में से सिमरिया टू व सिमरिया थ्री में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी. श्रीमती टोप्पो ने केंद्र की सेविका मंजू देवी व […]

ऑडियो सुनें
मरकच्चो. प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण सीडीपीओ ज्योतिका टोप्पो ने गुरुवार को किया. निरीक्षण में राजा रायडीह, कुसहना, बिगहा, सिमरिया वन, टू, थ्री आदि केंद्रों में से सिमरिया टू व सिमरिया थ्री में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी.
श्रीमती टोप्पो ने केंद्र की सेविका मंजू देवी व पूनम देवी को फटकार लगायी. निरीक्षण में दोनों केंद्रों पर मौजूद सेविकाओं से उपस्थिति पंजी, स्टाॅक पंजी व निरीक्षण पंजी की मांग किये जाने पर सेविकाएं पंजी प्रस्तुत नहीं कर सकी. साथ ही बच्चों की कम उपस्थिति की बात पूछे जाने पर सेविका निरुत्तर रही.
केंद्र संख्या टू की सेविका द्वारा केंद्रको दोपहर के 12 बजे बंद कर घर जा रही थी. निरीक्षण में सीडीपीओ ने सेविका से इसका जवाब मांगा. सेविका द्वारा इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. मामले को लेकर सीडीपीओ से पूछे जाने पर बताया कि केंद्रों में विशेष अभियान चलाकर बच्चों के खेलकूद व खाद सामग्री दी जानी थी, जिसके लिए वे क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकली थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान सिमरिया टू व थ्री के आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रदर्शन व बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement
Advertisement