मुख्य समारोह बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में

लोहरदगा: जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में होगा. इसकी तैयारियां जोरों पर है. उपायुक्त विनोद कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. स्टेडियम परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा ड्रिल का डिस्प्ले किया जायेगा. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करनेवाले लोगों को यहां सम्मानित भी किया जायेगा. लोहरदगा जिला में झंडोत्तोलन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 12:12 PM

लोहरदगा: जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में होगा. इसकी तैयारियां जोरों पर है. उपायुक्त विनोद कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. स्टेडियम परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा ड्रिल का डिस्प्ले किया जायेगा. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करनेवाले लोगों को यहां सम्मानित भी किया जायेगा. लोहरदगा जिला में झंडोत्तोलन को लेकर समय की घोषणा भी की जा चुकी है. प्रात: 7.45 बजे उपायुक्त आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.

व्यवहार न्यायालय परिसर में 8 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. 9.05 बजे बलदेव साहु महाविद्यालय स्टेडियम में डीसी विनोद कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. 10.30 बजे समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन होगा. 10.45 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी कार्तिक एस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. 11 बजे विकास भवन में झंडोत्तोलन होगा. 11.05 पुलिस लाइन में एसपी, 11.10 बजे अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राज महेश्वरम, 11.15 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा.

विभिन्न महापुरुषों के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया जायेगा. जिले के उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियेां द्वारा प्रात: 8 बजे से 8.30 बजे तक बाबा साहब भीम राव अांबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधू भगत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांधी एवं शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. संध्या समय महिला कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया

प्रखंड कार्यालय किस्को में 15 अगस्त के झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किया गया है. इसके तहत प्रखंड कार्यालय में प्रात: 8 बजे प्रमुख द्वारा, भ्रमणशील पशु चिकित्सा कार्याल में 8.10 बजे, बीइइओ कार्यालय में 8.15 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 8.20 बजे, लैंपस भवन में 8.50 बजे, आवासीय उच्च विद्यालय किस्को में 9 बजे, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में 9.10 बजे, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में 9.30 बजे, राजकीय मध्य विद्यालय में 9.40 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है. साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन के लिए ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

भंडरा प्रखंड कार्यालय भंडरा में प्रात: 8 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 8.15 बजे, प्रथम वर्गीय पशुपालन विभाग में 8.30 बजे, कस्तुरबा गांधी बालिका उवि में 8.40 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.05 बजे, बीइइओ कार्यालय में 9.10 बजे, मध्य विद्यालय में 9.20 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 9.30 बजे, थाना परिसर में 9.45 बजे एवं 10 बजे प्रोजेक्ट कन्या उवि भंडरा में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

रविदास विकास मंच में राकेश प्रसाद करेंगे झंडोत्तोलन : लोहरदगा. रविदास विकास मंच की बैठक नवाडीपारा में चुन्नी राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्वाह्न 10.30 बजे रविदास विकास मंच के निर्माणाधीन भवन के समक्ष झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि राजमोहन राम, ओम पाल उरांव होंगे. बैठक में रामचरण राम, संतन राम, बुधन राम, रघुवीर राम, मनोज राम, जया राम, दिनेश राम, गंदुर राम, रितेश राम, चमरा राम, ठुपा राम, रंथु राम, अजय राम, अनिल राम, कृष्णा राम, चंदन राम, शंकर राम, मंथा राम, अरुण राम, मनोज राम, राजू राम, मदन राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version