लोहरदगा : 5 लाख के इनामी नक्सली बालक खरवार सहित 4 ने किया सरेंडर

लोहरदगा : आत्मसमर्पण नीति के तहत आज लोहरदगा में भाकपा माओवादी के दो इनामी नक्सलियों सहित चार न‍क्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वालों में भाकपा माओवादी का 5 लाख का इनामी नक्सली बालक खेरवार, 2 लाख का इनामी नक्सली अजय उरांव, नक्सली शिवम खेरवार और ब्रह्मदेव खेरवार शामिल हैं. आज डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 1:45 PM

लोहरदगा : आत्मसमर्पण नीति के तहत आज लोहरदगा में भाकपा माओवादी के दो इनामी नक्सलियों सहित चार न‍क्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वालों में भाकपा माओवादी का 5 लाख का इनामी नक्सली बालक खेरवार, 2 लाख का इनामी नक्सली अजय उरांव, नक्सली शिवम खेरवार और ब्रह्मदेव खेरवार शामिल हैं. आज डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर के समक्ष लोहरदगा में इन लोगों ने आत्मसमर्पण किया.

आपको बता दें कि बालक खरवार कर कई धाराओं में मामला दर्ज है. यह पहले सेंट्रल कमिटी के सदस्य सुधाकरण के दस्ते के साथ काम करता था. बाद में यह दस्ते से अलग होकर भागा फिर रहा था. इस बीच कुछ नक्सलियों के साथ इसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की इच्छा जाहिर की. आज इन लोगों के आत्मसमर्पण को पुलिस बड़ी सफलता के रूप में देख रही है.

Next Article

Exit mobile version