10 हजार नवसाक्षरों ने दी जांच परीक्षा

लोहरदगा : जिले में रविवार को बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जिसमें 9847 नवसाक्षर, ड्राप आउट शामिल हुए. जिसमें महिला 5908 एवं पुरुष 3939 थे. कई महिलायें बच्चों को गोद में लेकर आई थीं तो कई ऐसी भी थीं जो लाठी के सहारे परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 11:35 AM
लोहरदगा : जिले में रविवार को बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जिसमें 9847 नवसाक्षर, ड्राप आउट शामिल हुए. जिसमें महिला 5908 एवं पुरुष 3939 थे. कई महिलायें बच्चों को गोद में लेकर आई थीं तो कई ऐसी भी थीं जो लाठी के सहारे परीक्षा केंद्र आयी थीं. उर्तीण होने वाले को राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. महापरीक्षा में केंद्र अधीक्षक एवं अनुवीक्षक के रूप में 156 साक्षरता कर्मियों को लगाया गया था
.
परीक्षा केंद्रों का अवलोकन नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव, जिला समन्वयक अनुज कुमार उरांव, जितराम उरांव, महिला समाख्या पलामू के शंकर दयाल पाठक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समीद अंसारी, मुकेश साहु, शिवराम भगत द्वारा किया गया. परीक्षा संपन्न कराने में प्रेरक रघुनाथ यादव, रेखा देवी, निशा मिंज, अरशद अंसारी, नूरजहां बेगम, कमला देवी, चंद्रनाथ भगत सहित अन्य का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version