यूनिसेफ की टीम ने ओडीएफ की सच्चाई की जानकारी ली

कुडू- लोहरदगा. लोहरदगा जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के पूर्व धरातल पर क्या सच है, इसे जानने के लिए यूनिसेफ झारखंड एवं रांची से पत्रकारों की एक टीम कुड़ू पहुंची. टीम ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय टाकू एवं पंडरा पंचायत का जायजा लिया. पीएचइडी विभाग द्वारा बनाये गये शौचालयों के इस्तेमाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 12:12 PM
कुडू- लोहरदगा. लोहरदगा जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के पूर्व धरातल पर क्या सच है, इसे जानने के लिए यूनिसेफ झारखंड एवं रांची से पत्रकारों की एक टीम कुड़ू पहुंची. टीम ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय टाकू एवं पंडरा पंचायत का जायजा लिया. पीएचइडी विभाग द्वारा बनाये गये शौचालयों के इस्तेमाल, साफ -सफाई सहित हैंडवास यूनिट से होनेवाले फायदे अन्य जानकारी ली.
यूनिसेफ के राज्य सलाहकार मिथिलेश सिंह के नेतृत्व मे रांची से यूनिसेफ के राजेश झा, पत्रकार धृत्रिमान रे, विजय देव झा, संजीव झा एवं आदिल हसन कुड़ू पहुंचे. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने सभी का स्वागत किया. टीम सबसे पहले कन्या मध्य विद्यालय टाकू पहुंची, जहां छात्राओं ने स्वागत गान के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया.
टीम ने विद्यालय में बने हैंडवास यूनिट का निरीक्षण करने के बाद छात्राओं से इससे होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली. छात्राओं ने बताया कि शौचालय बनने से काफी लाभ हो रहा है. सभी के घर में शौचालय बन गया है एवं सभी शौचालय का प्रयोग करते है. इसके अलावा टीम ने कई जानकारियां ली. इसके बाद टीम पंडरा पंचायत सचिवालय पहुंची जहां बैठक के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय बेस लाइन सर्वे के हिसाब से बन गया है. कुछ ग्रामीणों ने शौचालय नहीं बनने की शिकायत भी की, इस पर सभी का शौचालय बेस लाईन के हिसाब से बनाने की बात कही गयी. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने बताया कि जिले में बेस लाईन सर्वे के अनुसार अब तक 60 हजार शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. शौचालय इस्तेमाल को लेकर महिलाओं मे ज्यादा जागरूकता आयी है. जिले में महिला मंडलों ने शौचालय का निर्माण कराया है.
पंडरा पंचायत में टीम ने बनाये गये शौचालय को देख काफी सराहना की. पंडरा के बाद टीम लोहरदगा चली गई. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, पंडरा मुखिया गायत्री देवी, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, सबरेज आलम, मीना कुमारी, सुदामा चौधरी, प्रधानाध्यापक योगेंद्र नारायण यादव, मोईन अंसारी, अशोक कुमार मधुर, आशामनी देवी, संजय चौधरी, उपमुखिया कमरुल इसलाम, कनीय अभियंता रोहित उरांव, आशिष कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version