32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन स्थल बन सकता है पेशरार

Advertisement

लोहरदगा: लोहरदगा जिले का पेशरार प्रखंड आज बिजली की रोशनी से रोशन हुआ. 74 गांवों वाले पेशरार की कुल आबादी 31057 है. यहां के लोग आज तक बिजली की सुविधा से महरूम थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने पेशरार दौरे के क्रम में घोषणा की थी कि एक वर्ष के अंदर पेशरार प्रखंड के सभी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

लोहरदगा: लोहरदगा जिले का पेशरार प्रखंड आज बिजली की रोशनी से रोशन हुआ. 74 गांवों वाले पेशरार की कुल आबादी 31057 है. यहां के लोग आज तक बिजली की सुविधा से महरूम थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने पेशरार दौरे के क्रम में घोषणा की थी कि एक वर्ष के अंदर पेशरार प्रखंड के सभी गांव में बिजली पहुंच जायेगी और मुख्यमंत्री की घोषणा धरातल पर उतरी.

पेशरार में विद्युतीकरण का उदघाटन करने जब भारत सरकार के आदिवासी मामलों के राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, विधायक सुखदेव भगत, डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुविद पेशरार पहुंचे तो वहां के लोगों के चेहरे पर जो खुशी थी वह छुपाये नहीं छुप रही थी. पेशरार वही इलाका है जहां चार अक्तूबर 2000 को उग्रवादियों ने लोहरदगा के तत्कालीन पुलिस कप्तान अजय कुमार सिंह की हत्या कर दी थी. पेशरार प्रखंड हर मायने में उपेक्षित था लेकिन हाल के दिनों में जिले के उपायुक्त तथा एसपी ने इसे एक नयी पहचान दी. पेशरार में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ. मुख्य सचिव, डीजीपी का दौरा हुआ और विकास की गाड़ी चल पड़ी. अभी लोहरदगा से पेशरार तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. पेशरार में ओपी की स्थापना की गयी.

ओपी में शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की मूर्ति स्थापित की गयी. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय तथा आवास का निर्माण कार्य जारी है. एसपी कार्तिक एस ने मॉनसून पेशरार के नाम से पेशरार के हसीन वादियों को एक पुस्तक के रूप में सजाया और इसे लोगों के सामने लाया. सरकार भी पेशरार प्रखंड क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है. इसके लिए राज्य के पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने भी पेशरार प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर वहां की वस्तुस्थिति से सरकार को अवगत कराया. डीसी ने पेशरार जैसे दुरूह इलाके में घर-घर शौचालय निर्माण करा कर पूरे प्रखंड को खुले में शौचमुक्त प्रखंड बना दिया.

पेशरारवासी इस विकास से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि विकास की गति यहां थम सी गयी थी लेकिन हाल के दिनों में इस क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है. चौड़ी सड़कें, अधिकारियों की आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था, प्रखंड कार्यालय में काम को देख कर यह विश्वास नहीं होता है कि यह वही पेशरार है जहां 2004 में एसपी की हत्या हुई थी. पेशरार प्रखंड क्षेत्र में कुल 82 प्राथमिक स्कूल, 25 मिडिल स्कूल एवं दो माध्यमिक स्कूल है. दो स्वास्थ्य केंद्र भी है. पेशरार इलाके को प्रकृति ने बहुत सारी नेमतें दी है. लावापानी का जलप्रपात यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. एक से बढ़ कर एक नदी-नाले, केकरांग झरना लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

पाखर के खूबसूरत दृश्य लोगों को लुभाता है. यहां की सुंदरता को देख कर लोग मोहित हो जाते हैं. प्रकृति ने बड़े ही मनोयोग से इसे सजाया है. अब पेशरार में विद्युतीकरण के बाद जरूरत है इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की. यदि पेशरार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया जाता है तो निश्चित रूप से लोहरदगा जिला में विकास की गति तेज होगी और यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels