राज्य की जनता निराश है: विधायक
लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि सरकार का बदलता झारखंड का दावा झूठा है. यहां जनता उदास है और सरकार 1000 दिन पूरा होने का जश्न मना रही है. झारखंड में शांति और सुरक्षा की बात सरकार द्वारा कही जाती है लेकिन यहां शांति और सुरक्षा नहीं है. […]
लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि सरकार का बदलता झारखंड का दावा झूठा है. यहां जनता उदास है और सरकार 1000 दिन पूरा होने का जश्न मना रही है. झारखंड में शांति और सुरक्षा की बात सरकार द्वारा कही जाती है लेकिन यहां शांति और सुरक्षा नहीं है. झारखंड में सुशासन और खुशहाली का दावा भी झूठा साबित हो रहा है.
यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं है. रघुवर सरकार महिलाओं के उत्थान का दावा करती है लेकिन नारी शक्ति उत्थान से संबंधित कोष खाली है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में यहां प्रति व्यक्ति आय नीचे ही है. झारखंड सरकार दवा उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है. यहां कोई भी विधि सम्मत कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां पहले विवाद चलता है, नियुक्ति की प्रक्रिया बाद में शुरू होती है.
सरकार आदिवासियों की विरोधी है. धर्मांतरण बिल अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करनेवाला है. सरकार काॅरपोरेट घरानों की सरकार है. विक्टोरिया तालाब के जीर्णोद्धार का भी आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ़ झारखंड में बेरोजगारी 7.7 प्रतिशत है. प्रत्येक झारखंड वासी का सलाना औसत आय राष्ट्रीय औसत आय के मुकाबले 30 प्रतिशत कम है. धरातल पर कहीं विकास नजर नहीं आता है. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान, आलोक साहू, कुणाल अभिषेक, मोहन दूबे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.