14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस्को में महिला मंडल का सम्मेलन, विधायक ने कहा विकास के लिए महिलाएं आगे आयें

लोहरदगा: किस्को प्रखंड के नीनी गांव के फुटबॉल मैदान में संगम कलस्टर नवाडीह के तत्वावधान में महिला मंडल का सम्मेलन हुआ़ इस कलस्टर के अंतर्गत 305 महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत थे. विधायक का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पारंपरिक […]

लोहरदगा: किस्को प्रखंड के नीनी गांव के फुटबॉल मैदान में संगम कलस्टर नवाडीह के तत्वावधान में महिला मंडल का सम्मेलन हुआ़ इस कलस्टर के अंतर्गत 305 महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत थे.

विधायक का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाये बगैर क्षेत्र की उन्नति की बात करना बेमानी होगी. नारी आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बेटियों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि एक बच्ची पढ़ती है तो पूरा परिवार पढ़ता है. उन्होंने कहा कि हम सभी को दारू-हाड़ी से दूर रहने की आवश्यकता है. विशेषकर महिलाओं को जो बाजार में दारू-हाड़ी बेचती हैं उन्हें इस कार्य से बचने की आवश्यकता है. डायन-बिसाही समाज की एक कुप्रथा है. इसमें ज्यादातर शोषित महिलाएं होती हैं. इसके खिलाफ हमें संगठित होने की आवश्यकता है.

लोहरदगा जिला में महिला मंडल को राशन दिलाने की शुरुआत उन्होंने ही की थी और सरकारी योजना में महिला मंडल को कार्य करने की जिम्मेदारी दी जा रही है. विधायक ने नारी तथा नारी शक्ति कलस्टर पतरातू को एक-एक कंप्यूटर सेट देने तथा जमीन उपलब्ध कराने पर महिला मंडल के लिए महिला भवन भी बनाने की घोषणा की. इससे पूर्व महिला मंडल के सदस्यों ने स्वागत गीत व नृत्य पेश किया. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद विधायक ने नारी में संगम कलस्टर कार्यालय का उदघाटन किया.

मौके पर आलोक कुमार साहू, मनीर उरांव, नीतम कुमारी, पूनम सुरीन, ललीमा भगत, सुमित्रा देवी, बानो उरांव, प्रेममनी कुजूर, पिंकी उरांव, नारी पंचायत की मुखिया सुमिता देवी, सोनामनी उरांव, राजेश रूद्रा, बबलू अंसारी, शनिचरवा उरांव, विनोद कुजूर, विवेक मिश्रा, सुरेश उरांव सहित काफी संख्या में महिला मंडल के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें