ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है : रोशन

कुड़ू ( लोहरदगा): क्रांति युवा क्लब नावाटोली के तत्वावधान में आयोजित पुलिस पब्लिक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी. फाइनल मैच में बालक वर्ग में आया तूफान गोली एवं बालिका वर्ग में ढोठी माल्हन की टीम विजेता बनी . फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कुड़ू पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 11:17 AM
कुड़ू ( लोहरदगा): क्रांति युवा क्लब नावाटोली के तत्वावधान में आयोजित पुलिस पब्लिक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी. फाइनल मैच में बालक वर्ग में आया तूफान गोली एवं बालिका वर्ग में ढोठी माल्हन की टीम विजेता बनी . फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कुड़ू पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है.

जरूरत है इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए संसाधन देने की. ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाये, तो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से अपने गांव, प्रखंड, जिले से लेकर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं.

इससे पहले फाइनल मैच में पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाइनल मैच शुरू कराया गया. बालक वर्ग मे आया तूफान गोली ने हलधर-गिरधर भगत फुटबाल टीम टिको को हराया , तीसरे स्थान पर चंदलासो एंव चौथे स्थान पर रांची बरहोरा की टीम रही . बालिका वर्ग मे ढोठी माल्हन की टीम ने कुजी बालिका टीम को हराया . मौके पर जीवन प्रकाश खाखा, धनराज उरांव, सुशील उरांव, किरण उरांव, मिथिलेश,अजीत, रवि, लालदेव, सोमरा, संजय समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version