भंडरा में बाइक लूट. पुलिस को मिली सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लोहरदगा: चट्टी भंडरा सड़क में मोटरसाइकिल लूट के मुख्य आरोपी धरमा महली उर्फ धर्मराज महली पिता जगबंधु महली उर्फ यमराज महली मांडर थाना क्षेत्र के हारिल कुंबा टोली निवासी को पुलिस ने चट्टी बाजार से गिरफ्तार किया. डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया कि 21 मार्च को लुटेरों द्वारा भंडरा कुंबा टोली निवासी सिदिक अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 11:17 AM
लोहरदगा: चट्टी भंडरा सड़क में मोटरसाइकिल लूट के मुख्य आरोपी धरमा महली उर्फ धर्मराज महली पिता जगबंधु महली उर्फ यमराज महली मांडर थाना क्षेत्र के हारिल कुंबा टोली निवासी को पुलिस ने चट्टी बाजार से गिरफ्तार किया. डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया कि 21 मार्च को लुटेरों द्वारा भंडरा कुंबा टोली निवासी सिदिक अंसारी का हीरो होंडा स्पेलेंडर मोटरसाइकिल, मोबाईल एवं 1800 रुपया लूट लिया गया था.

भंडरा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया, जिसमें डीएसपी आशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, भंडरा थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, सअनि महावीर उरांव, सअनि राजकुमार बैठा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर अंतरर्जिला अपराधी धरमा महली को गिरफ्तार किया गया. उसने कांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी बेड़ो थाना के चचकोपी निवासी समीउल्लाह मिरदाहा का नाम बतलाया जो अन्य कांड में होटवार जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि समीउल्लाह मिरदाहा को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है.

अपराधियों द्वारा लूटी गयी मोटरसाइकिल भरनो थाना से बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा अपराधियों द्वारा लूट की घटना के समय घटना स्थल पर छोड़ा गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. अपराधी धरमा महली का अपराधिक इतिहास है. मौके पर इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version