हर ओर भक्ति की धारा
लोहरदगा: जिले में दुर्गा पूजा की धूम हर ओर मची है. आकर्षक पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोहरदगा जिला में इस बार एक से बढ़ कर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. खूबसूरत पंडालों में मां की […]
दुर्गा पूजा का उत्साह हर ओर देखा जा रहा है. क्या शहरी, क्या ग्रामीण हर तरफ मां की पूजा अर्चना में लोग पूरे भक्ति भाव के साथ जुटे हैं. पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ पूरी रात देखी गयी. जगह जगह भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दुर्गापूजा को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है.
लोग पूरे भक्तिभाव के साथ दुर्गापूजा का पर्व मना रहे हैं. इधर दुर्गापूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूजा पंडालों में भी सादी वर्दी में पुलिस के जवान मुस्तैदी से लगे हैं. ग्रामीण इलाकों में भी जगह जगह पंडालों का निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर लोग पूजा अर्चना में जुटे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. लोग पूरे भक्ति के रंग में रंग गये हैं.