महागौरी की पूजा हुई, उमड़े श्रद्धालु

कुड़ू : जगत जननी माँ अंबे पूजन में अष्टमी को माता के महागौरी रूप की पूजा को लेकर सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अष्टमी पूजन को लेकर माताओं ने अपने संतानों के दीघार्यु होने, उनके उन्नति को लेकर निर्जला उपवास रखे एवं पूजा-अर्चना की. पुरोहित विश्वनाथ पाठक ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 11:18 AM
कुड़ू : जगत जननी माँ अंबे पूजन में अष्टमी को माता के महागौरी रूप की पूजा को लेकर सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अष्टमी पूजन को लेकर माताओं ने अपने संतानों के दीघार्यु होने, उनके उन्नति को लेकर निर्जला उपवास रखे एवं पूजा-अर्चना की. पुरोहित विश्वनाथ पाठक ने बताया कि शक्ति स्वरूपा माँ अंबे के महागौरी रूप की पूजा करने से अकस्मात मौत कभी नहीं आ सकती है व मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
शहरी क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में सुबह 11 बजे से महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. प्रखंड में इस बार 23 स्थानो पर मां अंबे की पूजा को लेकर पूजा पंडाल एंव माता की प्रतिमा स्थापित की गयी. इनमे सलगी, बड़की चांपी, ओपा, विश्रामगढ़, जीमा, लावागांई, कोलसिमरी, पंडरा, माराडीह, उडुमुड़ू, जिंगी, हेंजला, चंदलासो समेत कुड़ू शहरी क्षेत्र शामिल है. पूजा पंडालों में दंडाधिकारी के साथ एक पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों को तैनात किया गया है .

इसके अलावा शहरी क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी है. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने अष्टमी के मौके पर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए पूजा समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली .

Next Article

Exit mobile version