मुखिया योजना बना कर विभाग को दें

लोहरदगा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में कार्यापालक अभियंता शशि भूषण पूरन ने जिला के सभी बीआरसी एवं जल सहिया, मुखिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. इस दौरान निर्मल भारत अभियान के तहत पक्का शौचालय निर्माण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. सभी मुखिया को ग्राम सभा कर योजना बनाकर पेयजल एवं स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

लोहरदगा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में कार्यापालक अभियंता शशि भूषण पूरन ने जिला के सभी बीआरसी एवं जल सहिया, मुखिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. इस दौरान निर्मल भारत अभियान के तहत पक्का शौचालय निर्माण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.

सभी मुखिया को ग्राम सभा कर योजना बनाकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग लोहरदगा को भेजने का निर्देश दिया गया. सीएलटीएस के आस्था अनुरागी ने बताया कि शौचालय बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं पक्के शौचालय के निर्माण के बारे में जानकारी दी.

जिला समन्वयक मनोज चंद्र कुंवर ने सभी बीआरसी एवं उत्प्रेरक को निर्देश दिया कि शौचालय का निर्माण के साथ शौचालय का उपयोग को धरातल पर उतारें. मौके पर मुखिया जयंती कुमारी, धनेश्वरी उरांव, बसंती देवी, रंथु उरांव, चंद्रमुनी उरांव, सरस्वती देवी, सीएलटीएस उत्प्रेरक पिंकी, देवेंद्र, कलींद्र, आकाश कुमार, बीआरसी नितिन सिंह, मुकेश साहू, अंगद कुमार, मिथलेश पांडेय, जयमनी तिर्की आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version