राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लेकर आजसू का प्रदर्शन
लोहरदगा़ आजसू पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में शराबबंदी को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया गया़ इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि महिलाएं राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग करती हैं. सरकार द्वारा शराब रूपी जहर को बेचने का काम किया जा रहा है जो […]
लोहरदगा़ आजसू पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में शराबबंदी को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया गया़ इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि महिलाएं राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग करती हैं. सरकार द्वारा शराब रूपी जहर को बेचने का काम किया जा रहा है जो समाजहित में नहीं है.
वक्ताओं ने कहा कि शराब से समाज बर्बाद हो रहा है. शराब का दंश सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलना पड़ता है. बगैर पूर्ण शराबबंदी किये राज्य का विकास नहीं हो सकता है. सरकार द्वारा की जा रही शराब बिक्री से परिवार बर्बाद हो रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. लोग कमाई का आधा हिस्सा शराब में खर्च कर देते हैं जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.
मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनिता साहू, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, जहांआरा बेगम, सायरा बेगम, मालती टोप्पो, मुनिया उरांव, बरिया उरांव, रामलखन साहू, लाल गुडू, कलीम खान, दिलीप साहू, जहांगीर आलम, अरविंद यादव, हेमंती आदि मौजूद थे.