कुडू (लोहरदगा) : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ उडुमुडू में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा प्रारंभ होने से पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञाचार्य रामानुज पाठक ने पूजा करायी.
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं कोयल नदी पहुंचे, जहां से जल लेकर पूजा मंडप पहुंचे. पूजा मंडप में कलश परिक्रमा करायी गयी. परिक्रमा के बाद कलश यात्रा संपन्न हो गया.
कलश यात्रा के बाद महायज्ञ के दूसरे दिन बेदी पूजन, प्रवचन, तीसरे दिन शुक्रवार को वेदी पूजन, अग्नि प्रवेश, हवन एवं प्रवचन शनिवार को बेदी पूजन हवन, प्रवचन एवं अंतिम दिन रविवार को बेदी पूजन, हवन, भंडारा रात्रि में प्रवचन एवं पुरोहितों का विदाई समारोह किया जायेगा.
कलश यात्रा को सफल बनाने में सुरेंद्र सिंह, रवींद्र ठाकुर, विमलेश भगत, आनंददीप सिंह, संदीप सिंह, जितेंद्र प्रसाद, पूरण भगत, रामचंद्र साहू, हंस मुख लाल, भगत सिंह, राज कुमार सिंह, मुनीलाल साहू, लक्ष्मी साहू, शंकर साहू, भुवनेश्वर साहू, रामनंदन साहू, रामवृक्ष राम, महेंद्र राम, राजेंद्र लोहरा, राजदीप सिंह, कृष्ण मुरारी प्रसाद, अभय ठाकुर, सतीश ठाकुर, धनंजय प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, सोमरा उरांव, सोहराई उरांव, मुंशी उरांव, बंधु लोहरा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.