आयोजन. नगर भवन में नगर परिषद ने लगाया रोजगार मेला, 201 को मिला नियुक्ति पत्र
लोहरदगा: नगर भवन में नगर परिषद द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का मौजूद थे. रोजगार मेले में 20 विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में लगभग 512 प्रशिक्षण प्राप्त लोगों ने भाग लिया. इनमें 201 लोगों का प्लेसमेंट हुआ. नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का […]
लोहरदगा: नगर भवन में नगर परिषद द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का मौजूद थे. रोजगार मेले में 20 विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में लगभग 512 प्रशिक्षण प्राप्त लोगों ने भाग लिया. इनमें 201 लोगों का प्लेसमेंट हुआ.
नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने सभी लोगों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए कई तरह के प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रही है. प्रशिक्षण का लाभ युवा उठायें और समय-समय पर आयोजित रोजगार मेला में शामिल होकर रोजगार पाये. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला से जुड़ कर प्रशिक्षण प्राप्त युवा जीविका का साधन बना रहे है, जो अच्छी बात है.
मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर, नीरज कुमार, सुनीता कुमारी समेत बड़ी संख्या में नगर परिषद कर्मी व कंपनी के लोग मौजूद थे.