नामुदाग के धोरधोरवा नाला को बनाया जायेगा पर्यटन स्थल: डीसी

कुड़ू: उपायुक्त विनोद कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिक एस ने बुधवार को प्रखंड के सलगी पंचायत के नामुदाग के रेलवे पुलिया नंबर 27 व वन क्षेत्रों का निरीक्षण किये. रेलवे पुलिया की खूबसूरत जंगलों और नदियों के दशर्नों के साथ-साथ प्रकृति की नैसर्गिक छटा से भी रूबरू हुए. मौके पर उपायुक्त ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 1:52 PM
कुड़ू: उपायुक्त विनोद कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिक एस ने बुधवार को प्रखंड के सलगी पंचायत के नामुदाग के रेलवे पुलिया नंबर 27 व वन क्षेत्रों का निरीक्षण किये. रेलवे पुलिया की खूबसूरत जंगलों और नदियों के दशर्नों के साथ-साथ प्रकृति की नैसर्गिक छटा से भी रूबरू हुए. मौके पर उपायुक्त ने बताया कि लोहरदगा जिले में कई दशर्नीय स्थल हैं, उसमें एक महत्वपूर्ण स्थान यह भी है.

इसके महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में जल्द विकसित किया जायेगा. एसपी ने कहा कि इस इलाके में सैलानियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. पेशरार के लावापानी की तरह नामुदाग के धोरधोरवा नाला व मोगलदाहा नदी को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने का प्रयास किया जायेगा.

मौके पर डीएफओ विकास उज्जवल, डीपीओ महेश भगत, कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, बालकिशोर नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.