लोहरदगा: समाहरणालय में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. बैठक में जिले में कुष्ठ रोगियों के खोज का अभियान 30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक चलाने की बात कही गयी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी उपायुक्त को दी.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में वाेलेंटियर और प्रखंड क्षेत्र में वाेलेंटियर और सहिया घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे. पिछले साल चले अभियान में 52 नये कुष्ठ रोगी मिले थे. जिले में वर्तमान में 88 कुष्ठ रोगियों को चिह्नित किया गया है जिनका इलाज एमडीटी से किया जा रहा है. जिला कुष्ठ रोग नियंत्रण विभाग इस बीमारी की पहचान और रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलायेगा. डीसी ने कहा कि सभी सर्वे कर्मियों को प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में विशेष ट्रेनिंग दी जाये.
प्रखंडों के बीडीओ, अधिकारियों एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान को सफल बनाने में योगदान करने की जरूरत है. डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि तमाम लोगों के बीच जिम्मेदारियां बांट दें एवं रिर्पोट लें. उन्होंने कहा कि जिले में प्रति एक हजार की आबादी पर रोगियों की संख्या 1.7 है.
कुष्ठ रोग नियंत्रण को लेकर नौ अक्तूबर को जिला स्तरीय कार्यशाला में सीएस और प्रखंड के स्वास्थ्यकर्मी भाग लेंगे. मौके पर डीपीएम नाजिश अख्तर, सुनिल कुमार, चंद्रशेखर चौधरी, प्रशांत चौहान, प्रभु भगत आदि मौजूद थे.