जनता को ठगना जनप्रतिनिधियों की बनी फितरत

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोग बदहाल जिंदगी जीने को विवश कैरो : प्रखंड में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोग बदहाल जिंदगी जीने को विवश है. विकास के नाम पर कैरो में कुछ भी नहीं हो रहा है. नेता चुनाव में लोगों से वोट ठग लेते है. चुनाव के बाद दलालों व चाटूकारों के चक्कर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 12:24 PM
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोग बदहाल जिंदगी जीने को विवश
कैरो : प्रखंड में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोग बदहाल जिंदगी जीने को विवश है. विकास के नाम पर कैरो में कुछ भी नहीं हो रहा है. नेता चुनाव में लोगों से वोट ठग लेते है. चुनाव के बाद दलालों व चाटूकारों के चक्कर में पड़ कर विकास की ओर ध्यान देना भूल जाते है. कैरो प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. लोग झोला छाप चिकित्सकों के चक्कर में पड़ कर अपनी जान गंवा रहे है.
इस मुद्दों पर कैरो प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वार्ड सदस्य वीरेंद्र महली ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा है. यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, लेकिन न तो हमारे जनप्रतिनिधि और न जिले के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे है. सबसे दुख की बात यह है कि नौ वर्ष पूर्व कैरो प्रखंड का निर्माण किया गया, लेकिन यहां न तो प्रखंड अंचल कार्यालय बन पाया है और न ही स्वास्थ्य केंद्र का भवन बना है.
विकास के नाम पर सिर्फ ढोंग किया जा रहा है. आजसू प्रखंड अध्यक्ष ब्रजकिशोर साहू ने कहा कि कैरो जब प्रखंड बना था, तो लोगों को बहुत खुशी हुई कि क्षेत्र का अब तेजी से विकास होगा. लेकिन विकास की बात तो दूर, यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
पंचायत की मुखिया गौतरी देवी का कहना है कि विकास के लिए राशि नहीं मिल रही है. पंचायत में समस्याओं का अंबार है, लेकिन चाह कर भी हमलोग इसका निदान नहीं कर पा रहे है. कैरो प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है. लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है और न अधिकारी. कैरो प्रखंड के उपप्रमुख दिलीप सिंह का कहना है कि विकास के दावे तो बहुत किये जाते है. लेकिन धरातल पर विकास कुछ नहीं हो रहा है.
सिर्फ शौचालय बना देने से विकास नहीं होता है. कैरो पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी का कहना है कि कहने को तो केंद्रीय मंत्री का यह संसदीय क्षेत्र है, लेकिन यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है. मंत्री आते है और सरकार की उपलब्धियां बताकर चले जाते है. प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए कभी उन्होंने ईमानदारी पूर्वक प्रयास नहीं किया है.
सामाजिक कार्यकर्त्ता विवेक प्रजापति का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र का भवन, प्रखंड कार्यालय का भवन व पुल निर्माण का कार्य अधूरे पड़े है. लेकिन इसकी फिक्र किसी को नहीं है. यहां की जनता के भोलापन नाजायज फायदा जनप्रतिनिधि उठा रहे है.

Next Article

Exit mobile version