विकास नजर आ रहा है : मनीर उरांव

लोहरदगा: पेशरार प्रखंड मुख्यालय में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संजीव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा नेता मनीर उरांव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है तब से राज्य का विकास हो रहा है. महिलाओं को उज्ज्वला योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 12:23 PM
लोहरदगा: पेशरार प्रखंड मुख्यालय में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संजीव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा नेता मनीर उरांव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है तब से राज्य का विकास हो रहा है. महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है. किसानों को फसल बीमा एवं जनधन योजना के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है. जिलों के विकास के लिए सड़कों एवं पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है.
सरकार किसान हो या विद्यार्थी, या व्यवसायी सबके हित में काम कर रही है. सरकार द्वारा अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए भी कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पेशरार क्षेत्र में एक्शन प्लान के तहत कई कार्य किये जा रहे हैं. क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है. पेशरार जहां लोगों को पहुंचना मुश्किल था, इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. आजादी के बाद भाजपा की सरकार ने ही पेशरार जैसे वनांचली इलाके में बिजली पहुंचायी. अब पेशरार क्षेत्र का हर घर बिजली से रोशन हो रहा है.
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष बजरंग उरांव, लक्ष्मण उरांव, नंदकिशोर पंडित, भरत नगेसिया, रामसेवक सिंह, सुखनाथ नगेसिया, सुधीर नगेसिया, नारायण उरांव, कृष राम उरांव, जगेश्वर भगत, राजेंद्र भगत, सरतु नगेसिया, मंगल नगेसिया, नेहलु सिंह आदि
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version