महिलाओं को मोबाइल का उपयोग सिखाया

लोहरदगा:होप संस्था द्वारा दो दिवसीय इंटरनेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होप संस्था के कार्यालय में किया गया. इस प्रशिक्षण में ग्रामीण महिलाओं को एंड्राइड मोबाइल या टैब का उपयोग करना सिखलाया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गूगल इंडिया एवं टाटा ट्रस्ट के द्वारा चलाया जा रहा है एवं सहयोगी संस्था होप द्वारा कार्यान्वित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 12:50 PM
लोहरदगा:होप संस्था द्वारा दो दिवसीय इंटरनेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होप संस्था के कार्यालय में किया गया. इस प्रशिक्षण में ग्रामीण महिलाओं को एंड्राइड मोबाइल या टैब का उपयोग करना सिखलाया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गूगल इंडिया एवं टाटा ट्रस्ट के द्वारा चलाया जा रहा है एवं सहयोगी संस्था होप द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में जिले पेशरार प्रखंड को छोड़कर 6 प्रखंड के 270 गांवों में सिखलाया जाएगा. प्रत्येक इंटरनेट साथी तीन गांवों में जाकर 14 वर्ष से 50 वर्ष तक के महिलाओं को एंड्राइड मोबाइल एवं इंटरनेट की बेसिक जानकारी देंगे.

इस प्रकार कुल 90 इंटरनेट साथी जिले के विभिन्न गांवों में प्रशिक्षण देंगे. इस प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक इंटरनेट साथी को एक-एक मोबाईल, टैब, बैग, छाता, मैन्यूएल दिया जायेगा. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर विशाल कुमार, अमरेश कुमार सिंह, विक्रम सिंह, राहुल सिंह,मनीष कुमार, होप संस्था के कार्यक्रम समन्वयक अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा, संगीता बागे सहित लेाहरदगा, सेन्हा एवं भंडरा प्रखंड के 30 इंटरनेट साथी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version