23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनु का सरेंडर फिल्म का मुहूर्त हुआ

लोहरदगा: सदर प्रखंड के मन्हो गांव में मनु का सरेंडर फिल्म का मुहूर्त संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक सुखदेव भगत, उपायुक्त विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता मौजूद थे. अतिथियों की उपस्थिति में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. डीसी ने पहला दृश्य शूट कराया. फिल्म के निर्देशक व लोहरदगा निवासी […]

लोहरदगा: सदर प्रखंड के मन्हो गांव में मनु का सरेंडर फिल्म का मुहूर्त संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक सुखदेव भगत, उपायुक्त विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता मौजूद थे. अतिथियों की उपस्थिति में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. डीसी ने पहला दृश्य शूट कराया.

फिल्म के निर्देशक व लोहरदगा निवासी लाल विजय शाहदेव ने बताया कि फिल्म की कहानी वास्तविकता पर आधारित है और यह झारखंड से जुड़ी है. इस फिल्म में सभी कलाकार स्थानीय हैं तथा बेहतरीन अदाकार हैं. इस तरह की फिल्म अब तक नहीं बनी है. फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ समाज से जुड़े मुद्दे को सशक्त तरीके से फिल्माया गया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म सराहने लायक बनेगी. इसके पूर्व पिछले साल शाहदेव द्वारा निर्मित लघु फिल्म द साइलेंट स्टेच्यू को फ्रांस के ख्याति प्राप्त कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने का मौका मिला था. सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर श्री शाहदेव सीरियल बनाते रहे हैं.

हाल में डीडी किसान पर इनका सीरियल सलाम इंडिया काफी लोकप्रिय हुआ. मौके पर लाल विजय ने बताया कि फिल्म बनाने में उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं की है. 20 साल का अनुभव इस फिल्म में झोंका है. सभी अतिथियों ने उम्मीद जताई कि लोहरदगा को इस फिल्म से नई पहचान मिलेगी. यहां की वादियां जो अब तक नक्सलवाद के चलते गुमनाम थी, पर्यटकों और फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करेगी.

मौके पर नगर परिषद चेयरमैन पावन एक्का, सीआरपीएफ टू आइसी आर फिलिप, सदर थाना प्रभारी शैलेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह,भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, ब्रज बिहारी प्रसाद, वीके बालानजिनप्पा, अनिल सोनी, बालकिशोर शाहदेव, अरुण कुमार सिंह सहित फिल्म से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि अब लोहरदगा नक्सलवाद नहीं यहां की खूबसूरत वादियों के लिए जाना जायेगा. फिल्म निर्माता और पर्यटक इसे अलग पहचान देंगे. निर्देशक लाल विजय शाहदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने अपनी हुनर और समर्पण के बदौलत लोहरदगा का नाम सिनेमा के विश्व पटल पर पहुंचाया है. कान फिल्म फेस्टिवल में जगह पाना किसी भी फिल्मकार के लिए गौरव की बात है. विधायक होने के नाते सरकार से भी हर संभव मदद दिलाने का श्री भगत ने भरोसा दिलाया. डीसी ने उम्मीद जतायी कि ज्वलंत मुद्दे को लेकर बन रही फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फलक पर कामयाब होगी. उन्होंने लोहरदगा के दर्शनीय स्थलों को दृश्यों में स्थान देने की बात की. मौके पर एसपी ने कहा कि नक्सलवाद के बाद लोहरदगा के स्वर्णिम दौर की शुरुआत हो रही है.

जिला प्रशासन विकास को गति देने के लिए बधाई का पात्र है. सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी फिल्म की शूटिंग कहीं होना साधारण बात नहीं होती. यह इस बात का परिचायक है कि इतिहास सामान्य हो रही है. कमर्शियल एक्टिविटी, रोजगार की नयी उम्मीद है और नयी पहचान बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें