किस्को में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम संतोषजनक नहीं

किस्को-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति संतोषजनक नहीं है. 20 नवंबर तक ग्रामीणों को गृह प्रवेश की योजना क्या पूर्ण हो पायेगा. आवास योजना निर्माण कार्य के लिए यह एक बड़ा सवाल है. प्रखंड के ग्रामीणों को छत मुहैया हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्को प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 10:53 AM
किस्को-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति संतोषजनक नहीं है. 20 नवंबर तक ग्रामीणों को गृह प्रवेश की योजना क्या पूर्ण हो पायेगा. आवास योजना निर्माण कार्य के लिए यह एक बड़ा सवाल है.

प्रखंड के ग्रामीणों को छत मुहैया हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्को प्रखंड में 445 आवास बनाना है. इसके तहत अरेया पंचायत में 94, बगडु में 30, बेटहट में 18, देवदरिया में 20, हिसरी में 82, खरकी में 31, नवाडीह में 64, पाखर में 52 और परहेपाट पंचायत में 54 आवास बनाने का लक्ष्य है, बावजूद प्रखंड प्रशासन के लेट लतीफी के कारण अब तक मात्र 11 ही आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो पाया है जबकि 48 आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है. आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने में प्रखंड प्रशासन पूर्व में भी विफल रहा है. वित्तीय वर्ष 12-13 में 8, 13-14 में 18 और 14-15 में 12 आवास निर्माण कार्य इतने दिन गुजर जाने के बाद भी अधूरा है.

उक्त मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप भगत का कहना है की जहाँ तक 20 नवंबर तक गृह प्रवेश की योजना है प्रखंड में आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में अधूरा आवास की मुझे जानकारी नहीं है. मामले में प्रखंड प्रमुख सरिता देवी का कहना है कि प्रखंड प्रशासन को आवास निर्माण कार्य में तेजी लाकर 20 नवंबर तक पूर्ण कर लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version