लोहरदगा : खेल के माध्यम से एकजुट हो सकते हैं गांव

कैरो-लोहरदगा : अमर शहीद बिरसा मुंडा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आयोजन समिति छोटा स्पाइडर मैन बक्शी कैरो के तत्वावधान में किया गया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री बिन्देश्वर उरांव होंगे. मौके पर बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा जिला फुटबॉल को लेकर पूरे झारखंड में परचम लहराया है. युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 11:38 PM

कैरो-लोहरदगा : अमर शहीद बिरसा मुंडा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आयोजन समिति छोटा स्पाइडर मैन बक्शी कैरो के तत्वावधान में किया गया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री बिन्देश्वर उरांव होंगे. मौके पर बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा जिला फुटबॉल को लेकर पूरे झारखंड में परचम लहराया है. युवा वर्ग में यह खेल एकता का प्रतीक है.

एक जुट होकर युवा आज अपने अपने गावों को भी एकजुट करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. भाजपा सरकार भी कमल क्लब के मध्यम से पूरे झारखंड प्रदेश के युवा को जोड़ने का काम कर रही है. खेल के माध्यम से मैं सरकार के तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई को भी ध्यान में रखना चाहिए. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राज मोहन राम ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल से भी आज युवा अपना भविष्य बना रहे हैं.

टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख मुनी उरांव, मुखिया विजय कुमार एक्का, जतरी उरांव, किशोर भगत, मृत्युंजय तिवारी, छेदी उरांव, जग्रनाथ उरांव, सुकरा उरांव, सुखैर उरांव, मंगरा उरांव, धुचु उरांव, राजकुमारी उरांव सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version