जिले में उनके अनुशंसा पर दर्जनों सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. अन्य जर्जर सड़कों का प्राथमिकता के आधार पर कालीकरण कराया जाएगा. अच्छी सड़कें विकास का पैमाना तय करती हैं. इससे क्षेत्र का विकास होता है, लोगों को आवागमन में सुविधा होती है. श्री भगत ने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित संवेदकों को मजदूरों का भुगतान समय से करने का निर्देश दिये.
श्री भगत ने कहा कि इस गांव में पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए विधायक निधि से लघु सोलर जलापूर्ति का निर्माण करवाया. इस गांव में जल्द ही विधायक निधि से पीसीसी पथ का निर्माण कराया जायेगा. इस गांव की एक और महत्वपूर्ण समस्या है सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था करना उसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. श्री भगत ने कहा कि अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रयासरत हैं. श्री भगत ने कहा कि राज्य की जनता अनाज के अभाव में भूख से मर रही है. इसके खिलाफ 30 अक्तूबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी धरना देकर सरकार का विरोध करेगी. मौके पर आलोक कुमार साहू, डोमना उरांव, जिबरा पाहन, सुशील भगत, विजय जायसवाल, रामजी प्रसाद, सुदामा गिरी, गरभू उरांव, चंदर उरांव, बिरसु उरांव, राधा देवी, बिरसा उरांव, शमीम अंसारी, उमानाथ शाहदेव, राजू उरांव, सुखैर उरांव, शांति उरांव, जितना उरांव, फूलचंद उरांव, डहरू उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.