सीओ ने कहा, करेंगे जांच 4 सितंबर माह का राशन मिला नहीं, अक्तूबर का राशन डीलर ने लाभुक को दिया

कुड़ू ( लोहरदगा ): राज्य सरकार एवं खाद्य आपूर्ति विभाग लाख दावे करे कि गरीबों का राशन किसी को मारने या खाने नहीं दिया जायेगा. अंतिम व्यक्ति तक खाद्यान्न पहुंचेगा, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयान करती है. प्रखंड मे कई ऐसे लाभुक हैं, जिनको सितंबर माह का राशन आज तक नहीं मिल पाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:17 PM
कुड़ू ( लोहरदगा ): राज्य सरकार एवं खाद्य आपूर्ति विभाग लाख दावे करे कि गरीबों का राशन किसी को मारने या खाने नहीं दिया जायेगा. अंतिम व्यक्ति तक खाद्यान्न पहुंचेगा, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयान करती है. प्रखंड मे कई ऐसे लाभुक हैं, जिनको सितंबर माह का राशन आज तक नहीं मिल पाया है.

जिन लाभुकों को राशन नहीं मिला है, वह अंचल व खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. प्रखंड के लावागांई पंचायत के ननतिलो गांव निवासी शिरातल खान को सरकार द्वारा राशनकार्ड मिला है. शिरातल खान को कोलसिमरी पंचायत के बारडीह मे कर्मा महिला मंडल से राशन मिलता है.

शिरातल के परिवार मे दस सदस्य हैं. प्रति माह पचास किलोग्राम खाद्यान्न मिलता है. सितंबर माह का राशन लेने जब शिरातल कर्मा महिला मंडल बारडीह के दुकान पर पहुंचा, तो दुकान संचालन कर रही महिलाओं ने कहा कि खाद्यान्न का उठाव नहीं हुआ है, दोबारा गया, तब भी राशन नहीं मिला. अक्तूबर में गया तो दूसरे दिन आने की बात कही गयी. सोमवार को सितंबर माह का राशन देने के बजाय अक्तूबर माह का राशन दिया गया साथ ही अक्तुबर माह का राशन लेने का राशनकार्ड मे इंट्री दुकानदार द्वारा किया गया. सितंबर माह का राशन के बारे में दुकानदार ने कुछ भी जवाब नहीं दिया. इस संबंध में कुड़ू सीओ सह प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रविश राज सिंह ने बताया कि सितंबर माह का राशन प्रखंड के सभी राशन दुकानदारों को दिया गया था. किस कारण से लाभुक को राशन नहीं दिया गया. इसकी जांच होगी.

Next Article

Exit mobile version