गुड फ्राइडे मनाया गया
लोहरदगाः उसरुलाइन चर्च परिसर एवं पतरा टोली चर्च परिसर तथा अन्य चर्च में गुडफ्राइडे को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा सुबह से ही प्रार्थनाएं की गयीं. मौके पर पल्ली पुरोहित भीमसेंट मिंज, फादर पीटर सांगा, फादर सुशील तिर्की,फादर एलविनुस टेटे द्वारा प्रार्थना संपन्न करायी गयी. इसके पूर्व पल्ली पुरोहित द्वारा मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया गया. पल्ली […]
लोहरदगाः उसरुलाइन चर्च परिसर एवं पतरा टोली चर्च परिसर तथा अन्य चर्च में गुडफ्राइडे को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा सुबह से ही प्रार्थनाएं की गयीं. मौके पर पल्ली पुरोहित भीमसेंट मिंज, फादर पीटर सांगा, फादर सुशील तिर्की,फादर एलविनुस टेटे द्वारा प्रार्थना संपन्न करायी गयी. इसके पूर्व पल्ली पुरोहित द्वारा मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया गया. पल्ली पुरोहित द्वारा ईसाई धर्मावलंबियों को प्रार्थना के बाद कहा कि गुड फ्राइडे प्रेम और क्षमा का संदेश देता है.
आज ही के दिन प्रभु यीशु ने संसार के गुनाहों के लिए अपने प्राण को अर्पित किया था. इसी दिन यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था. यीशु के बलिदान देने की वजह से ही इस दिन को गुड फ्र ाइडे कहते हैं. इसाई धर्मावलंबी 40 दिनों तक त्याग, तपस्या, उपवास, परहेज तथा प्रायश्चित के बाद पवित्र गुड फ्र ाइडे को प्रभु यीशु का बलिदान दिवस मनाते हैं. मौके पर उसरुलाईन चर्च परिसर में बड़ी संख्या में इसाई धर्मावलंबी महिलाएं पहुंच कर प्रार्थना की तथा ईश्वर से अपने गुनाहों को माफ करने की मन्नतें मांगी. कहा जाता है कि इस दिन ईश्वर से क्षमा की याचना करने वाले को ईश्वर माफ कर देते हैं. पतराटोली चर्च में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी पहुंच कर पवित्र प्रार्थना में शामिल हुए.