कुड़ू़: प्रखंड के जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय एएनएम फिरदा लकड़ा फुटबाल प्रतियोगिता बुधवार को संपन हुआ. बालक वर्ग के फाइनल मुकाबला में न्यू स्टार घाघरा की टीम ने जियो मैक्स नदिया को हराया़ जबकि बालिका वर्ग में खूंटी की टीम ने जतरगढ़ी भरनो को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में पहुंचे भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के लोहरदगा जिला संयोजक राजू कुमार रजक ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावना है बशर्ते खिलाड़ी पूरी ईमानदारी से अपने खेल पर ध्यान दें. कुड़ू प्रखंड में मिनी स्टेडियम के निर्माण की मांग वर्षो से खिलाड़ी करते आ रहे हैं.
मिनी स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा. कांग्रेस युवा प्रदेश महासचिव अभिनव सिद्धार्थ ने कहा का लोहरदगा नगरी खिलाड़ियों के गोदाम के रूप में जानी जाती है. यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा कि कमी नहीं है जरूरत है इन्हें प्रोत्साहन देने की. कई अतिथियों ने सभा को संबोधित किया. इससे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच शुरू कराया गया.
बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर ऐने तथा चतुर्थ स्थान पर चीरी की टीम रही. बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर मन्हो तथा चौथे स्थान पर कुर्से की टीम रही. बालक वर्ग में मैन आफ द फाइनल रोहित व सिरिज मुकुट को, बालिका वर्ग में फाइनल आफ द मैच बसंती सांगा तथा सिरिज सुमंति कुमारी रहें. इस दौरान शुभम एंड पार्टी के कलाकारों ने आकषर्क रंगारंग कार्यक्रम पेश कर अतिथियों व दर्शको का मन मोह लिया. मौके पर भाजपा नेता राजेश प्रसाद, मुखिया अर्जुन टोप्पो, अजय वर्मा, शुभम, कनवर लाल खान, नवीन, रामपद राम, जंगबाज यूथ अकादमी के गुडविन तिगगा, जुलियस तिगगा, सियोन, बिट्टू, चिटू, आकाश, लिब्बू, प्रवीण, सानू भगत, अवधेश उरांव, हीरालाल यादव, रोशन कुमार व अन्य मौजूद थे़.