मध्य विद्यालय पावरगंज में कई समस्याएं

लोहरदगा. शहरी क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय पावरगंज में नामांकित बच्चों की संख्या 600 है. शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी यहां नहीं है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, माता समिति के अध्यक्ष विद्यालय की बेहत्तरी के लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं बावजूद विद्यालय में समस्याएं हैं. विद्यालय भवन में बने बरामदे की ढलाई नहीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 12:02 PM
लोहरदगा. शहरी क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय पावरगंज में नामांकित बच्चों की संख्या 600 है. शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी यहां नहीं है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, माता समिति के अध्यक्ष विद्यालय की बेहत्तरी के लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं बावजूद विद्यालय में समस्याएं हैं. विद्यालय भवन में बने बरामदे की ढलाई नहीं की गयी है जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती है.

विद्यालय से पानी निकासी की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. यहां मध्याह्न भोजन नियमित रूप से संचालित होता है लेकिन बोरिंग के अभाव में विद्यार्थियों को पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है. बगल में स्थित नाली की सफाई नहीं होने से परेशानी हो रही है. नगर पर्षद क्षेत्र में अवस्थित इस विद्यालय में कई समस्याएं हैं. विद्यालय के विकास के लिए स्थानीय सांसद, विधायक से भी गुहार लगायी गयी है लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ है.

बाहर से विद्यालय बेहतर स्थिति में दिखता है लेकिन कई कमियों के कारण विद्याथियों को परेशानी होती है. विद्यालय के शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा के नेतृत्व में सभी गतिविधियों में आगे रहते हैं लेकिन विद्यालय की समस्याएं बच्चों को निराश कर रही है. विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में अपने खर्च से तोरण द्वार बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version