इस नोट बंदी के कारण पूरी अर्थ व्यवस्था चरमरा गई थी. इसके विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस दिन काला दिवस के रुप में मनायेंगे. काली पट्टी बांधकर झारखंड में इसे पांच जोन में बांटकर इसका विरोध किया जायेगा. शाम को कैंडल मार्च निकाला जायेगा.
मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ, सदर प्रखंड अध्यक्ष, कुडू प्रखण्ड अध्यक्ष, पेशरार प्रखंड अध्यक्ष, भंडरा प्रखण्ड अध्यक्ष, सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष, कैरो प्रखंड अध्यक्ष सहित साजिद अहमद बेलू, अनिल कुमार, नंदलाल तिवारी, नईम ज़करिया, मेहंदी हसन, सुजीत कुमार, उदय साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि नोट बंदी से पूरा देश तबाह है और सरकार जश्न पर जश्न मनाये जा रही है. आधार के नाम पर लोगों की मौत हो रही है और सरकार हर चीज में आधार अनिवार्य कर रही है लेकिन धरातल की सच्चाई यह है कि आज आधार निराधार हो गया है.