13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को कांग्रेस पार्टी काला दिवस मनायेगी : सुखदेव भगत

लोहरदगा: देश में भाजपा सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की गयी थी, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आठ नवंबर को काला दिवस विरोध-प्रदर्शन मनाने का निर्णय लिया गया है. विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने अपने आवास में जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं […]

लोहरदगा: देश में भाजपा सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की गयी थी, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आठ नवंबर को काला दिवस विरोध-प्रदर्शन मनाने का निर्णय लिया गया है. विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने अपने आवास में जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मोदी जी की सरकार गत वर्ष आठ नवंबर को एक तुगलकी फरमान के माध्यम से नोटबंदी की थी.

इस नोट बंदी के कारण पूरी अर्थ व्यवस्था चरमरा गई थी. इसके विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस दिन काला दिवस के रुप में मनायेंगे. काली पट्टी बांधकर झारखंड में इसे पांच जोन में बांटकर इसका विरोध किया जायेगा. शाम को कैंडल मार्च निकाला जायेगा.

मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ, सदर प्रखंड अध्यक्ष, कुडू प्रखण्ड अध्यक्ष, पेशरार प्रखंड अध्यक्ष, भंडरा प्रखण्ड अध्यक्ष, सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष, कैरो प्रखंड अध्यक्ष सहित साजिद अहमद बेलू, अनिल कुमार, नंदलाल तिवारी, नईम ज़करिया, मेहंदी हसन, सुजीत कुमार, उदय साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि नोट बंदी से पूरा देश तबाह है और सरकार जश्न पर जश्न मनाये जा रही है. आधार के नाम पर लोगों की मौत हो रही है और सरकार हर चीज में आधार अनिवार्य कर रही है लेकिन धरातल की सच्चाई यह है कि आज आधार निराधार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें