ऑटो पलटा,पांच घायल
लोहरदगा: लोहरदगा से घाघरा की ओर जा रहे ऑटो नंबर जेएच08एफ- 2382 अनियंत्रित होकर बक्सीडीपा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे टेंपो पर सवार पांच लोगों को चोट लगी है. इस दुर्घटना में 37 वर्षीय मांती उरांव पति बंदे उरांव कंडरा निवासी का पैर टूट गया. स्थानीय लोगों एवं पीसीआर वैन की मदद से सभी […]
लोहरदगा: लोहरदगा से घाघरा की ओर जा रहे ऑटो नंबर जेएच08एफ- 2382 अनियंत्रित होकर बक्सीडीपा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे टेंपो पर सवार पांच लोगों को चोट लगी है.
इस दुर्घटना में 37 वर्षीय मांती उरांव पति बंदे उरांव कंडरा निवासी का पैर टूट गया. स्थानीय लोगों एवं पीसीआर वैन की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. मांति उरांव सदर अस्पताल में इलाजरत है.
लोहरदगा-घाघरा पथ में बक्सीडीपा एक्सीडेंट जोन साबित हो रहा है. इस स्थान पर बराबर दुर्घटना हो रही है. दुर्घटना का मुख्य कारण काफी तेज गति से वाहनों का चलना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र से निकलने के बाद बाक्साइट ट्रकें और ऑटो बेतरतीब तरीके से काफी तेज गति से चलाया जाता है जिसके कारण कभी-कभी तो आम- सामने तो कभी अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो रही है.