बॉक्साइट माईंस में की गयी फिल्म की शूटिंग

किस्को/लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पाखर बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में फिल्म मनु का सरेंडर की शूटिंग मुंबई से आये जाने-माने अभिनेता विजय राज और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों ने की़ मौके पर अभिनेता विजय राज ने कहा कि झारखंड के लोहरदगा जिले में एक से बढ़ कर एक मनोरम दृश्य फिल्म शूटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 8:42 AM

किस्को/लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पाखर बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में फिल्म मनु का सरेंडर की शूटिंग मुंबई से आये जाने-माने अभिनेता विजय राज और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों ने की़ मौके पर अभिनेता विजय राज ने कहा कि झारखंड के लोहरदगा जिले में एक से बढ़ कर एक मनोरम दृश्य फिल्म शूटिंग के लिए सजा हुआ है़ जरूरत है यहां की हसीन वादियों के प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि पहाड़ों और बॉक्साइट से पटे पाखर की वादियां काफी लुभावने व सुंदर पर्यटन स्थल मुंबई ही नहीं बल्कि देश के हर एक नागरिक के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां के जनप्रतिनिधि इसे बढ़ावा देने के लिए आगे आयें.

उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय नेता और प्रशासन पहल नहीं करते हैं तब तक पाखर की पहचान गुमनाम बन कर रह जायेगी. इधर फिल्म मनु का सरेंडर की शूटिंग में आये कलाकारों की एक झलक पाने के लिए पाखर निवासी बेताब थे. फिल्म के निदेशक लाल विजय ने कहा कि लोग पाखर आने से कभी डरते थे लेकिन आज स्थिति बदल गयी है. मौके पर पाखर बाक्साइट माईंस के ओनर दुर्गा भगत, सीपी भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version