एक वर्ष बाद लगाया गया ट्रांसफारमर निकला खराब

सेन्हा-लोहरदगा : पावरग्रीड सेन्हा में निर्माण के समय दो ट्रांसफारमर लगाया गया था. जिसमें से एक वर्ष पूर्व एक ट्रांसफारमर जल गया था. ग्रामीणों के आंदोलन, सड़क जाम एवं जोरदार मांग के बाद एक वर्ष बाद आठ अप्रैल को नया ट्रांसफारमर विभाग द्वारा मंगाया गया. ट्रांसफारमर काफी खर्च कर उसे लगा दिया गया. विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 6:19 AM

सेन्हा-लोहरदगा : पावरग्रीड सेन्हा में निर्माण के समय दो ट्रांसफारमर लगाया गया था. जिसमें से एक वर्ष पूर्व एक ट्रांसफारमर जल गया था. ग्रामीणों के आंदोलन, सड़क जाम एवं जोरदार मांग के बाद एक वर्ष बाद आठ अप्रैल को नया ट्रांसफारमर विभाग द्वारा मंगाया गया.

ट्रांसफारमर काफी खर्च कर उसे लगा दिया गया. विभाग के इंजीनीयरों द्वारा जब कनेक्शन किया गया तो ट्रांसफारमर खराब पाया गया. विभाग के पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की एवं कहा कि जिस कंपनी से ट्रांसफारमर खरीदा गया, उस कंपनी को इसकी सूचना दे दी गयी है. कंपनी की टीम आकर जांचोपरांत ही कुछ कह पायेंगे.

इस फेरबदल एवं बीतते समय में पूरे प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता इस गरमी के मौसम में अपनी जान बचाने की जुगाड़ में परेशान हैं. वहीं किसान अपने फसल बचाने को लेकर काफी चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि जमा पूंजी हमने खेती में लगा दिया है. बिजली के अभाव में सिंचाई नहीं हो पाने से फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुका है. अगर हमारा फसल नष्ट हो जाता है तो हमारे पास परदेश जाकर कमाने के सिवा कोई उपाय नहीं बचेगा.

Next Article

Exit mobile version