यातायात नियमों को सख्ती से लागू करें

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेवारी है. सबकी सहभागिता से ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. सड़क हादसों को कम करने में जिले के सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 9:09 AM
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेवारी है. सबकी सहभागिता से ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. सड़क हादसों को कम करने में जिले के सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को कम करने तथा सड़क पर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों के साथ शक्ति के साथ यातायात नियमों का पालन कराना भी आवश्यक है. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को भारी वाहनों की जांच नियमित करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति वार्षिक कार्य योजना तैयार ही जा रही है. संबंधित विभाग को विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना जल्द तैयार करने का निर्देश दिया़
कहा कि विभागीय अधिकारी सड़क पर गति सीमा तय करने के लिए संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्पीड लिमिट बोर्ड लगाये. शहरी क्षेत्र में वैसे वाहनों पर रोक लगायी जाये जो समय सीमा के तहत नहीं चलते. चौक-चौराहों सहित अन्य जगहों को चिह्नित कर स्पीड ब्रेकर लगाया जाये. बैठक में एक महीने के अंदर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का निर्देश दिया गया. स दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संबंधित विभागों को जागरूकता अभियान चला कर जन जागरूकता लाने की बात कही.
उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान नियमित करते हुए लोगों को हेलमेट की आदत डालने के लिए भी जागरूक करने की बात कही. मौके पर डीटीओ राजीव कुमार, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव अरुण राम, हिंडालको प्रतिनिधि अभय सिंह, सार्जेंट संजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता, संजय वर्मन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version