भाजपा नेताओं ने पैदल चलकर बाजार टांड कैरो में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ननका साहू के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभा का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी के आदिवासियों के लिए किए गये सरकार की उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी गयी. शहीदों के जीवनी के बारे में भी चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा भाजपा की सरकार के द्वारा ही झारखंड और आदिवासियों का विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा.
इनके अलावा सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव, अशोक बड़ाइक, पूर्व विधायक समीर उरांव, प्रदेश महामंत्री विंदेश्वर उरांव ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा सरकार की कई महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताया गया एवं आदिवासियों को कांग्रेसियो के बहकावे में न आने की बात कही गयी. ननका साहू के वंशज लखन साहू को मुख्य अतिथि ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. मौके पर मनीर उरांव, कलावती देवी, जगरनाथ उरांव, बजरंग उरांव, सूरजमोहन साहू, नजीर आलम खान, विशेश्वर प्रसाद दीन, राम पवित्र सोनी, श्यामसुन्दर उरांव, कैलाश महतो, लखन उरांव आदि उपस्थित थे.