ओवर लोड दस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा
कुडू (लोहरदगा) : पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर के निर्देश पर कुडू पुलिस ने ओवर लोड ट्रक मालवाहक वाहनों को पकड़ने के लिए बुधवार देर शाम विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में पत्थर, बॉक्साइट एवं मालवाहक 10 ट्रक कुडू पुलिस जब्त किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओवर लोड सभी 10 वाहनों की जांच की […]
कुडू (लोहरदगा) : पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर के निर्देश पर कुडू पुलिस ने ओवर लोड ट्रक मालवाहक वाहनों को पकड़ने के लिए बुधवार देर शाम विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में पत्थर, बॉक्साइट एवं मालवाहक 10 ट्रक कुडू पुलिस जब्त किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओवर लोड सभी 10 वाहनों की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी पतरस नाग ने बताया कि जब्त सभी ट्रकों की जांच के लिए जिला परिवहन विभाग को पत्र भेज दिया गया है जांच के बाद वाहनों में ओवर लोड के हिसाब से फाइन वसूला जायेगा. इस अभियान में थाना प्रभारी पतरस नाग, अवर निरीक्षक गंगा राम बानरा, सअनि शामिल उरांव एवं पुलिस बल तैनात थी.