जिले के 11 विद्याथियों को मिला सीजीपीए-10

लोहरदगा : शहर के शास्त्री चौक निवासी संजय मोदी व राजेश्वरी देवी के पुत्र कन्हैया मोदी ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. कन्हैया के पिता संजय मोदी लोहरदगा के परिवहन विभाग में कार्यरत हैं. कन्हैया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

लोहरदगा : शहर के शास्त्री चौक निवासी संजय मोदी व राजेश्वरी देवी के पुत्र कन्हैया मोदी ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाकर परिवार का नाम रोशन किया है.

कन्हैया के पिता संजय मोदी लोहरदगा के परिवहन विभाग में कार्यरत हैं. कन्हैया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं. कन्हैया की तमन्ना इंजीनियर बनने की है.

सौम्या कर रही इंजीनियरिंग की तैयारी

एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्र सौम्या, गुदरी बाजार निवासी शशि कुमार गुप्ता व रेणु गुप्ता की पुत्री है. सौम्या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है. वह वर्तमान समय में कोटा राजस्थान में कोचिंग कर रही है. सौम्या अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है. सौम्या को 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है.

कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता

एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी आसिफ आलम पिता मो. हसीब अंसारी को 10 सीजीपीए मिला है. शहर के राहत नगर निवासी आसिफ इंजीनियर बनना चाहता है. उसका मानना है कि कड़ी मेहनत एवं लगन के बदौलत सफलता निश्चित रूप से पायी जा सकती है.

अतुल को भी 10 सीजीपीए

जिले के सेन्हा प्रखंड निवासी सुदेश्वर साहू का पुत्र अतुल कुमार एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है. उसे 10 सीजीपीए अंक मिला है. वह इंजीनियर बनना चाहता है. अतुल का कहना है कि उसने अभी से ही इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इसमें भी उसे सफलता मिलेगी.

आइआइटी में जाने की तमन्ना

एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी धीरज कुमार पिता जयबिंद कुमार कोर्ट कंपाउड का निवासी है. सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है. धीरज की इच्छा आइआइटी से बीटेक करने की है. शुरू से ही मेधावी रहा धीरज अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देता है. धीरज का कहना है कि मेहनत एवं लगन के बदौलत वह आइआइटी में सफल होगा.

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा सौरभ

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में संजय कुमार एवं इंदू गुप्ता के पुत्र सौरभ कुमार ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त किया. वह इंजीनियर बनना चाहता है और इसकी तैयारी वह कोटा राजस्थान में रहकर कर रहा है.

डॉक्टर बनना चाहते हैं श्रेया व इशान

होटल नोवेल्टी के अजय पंकज व उषा पंकज की पुत्री श्रेया सौम्या ने ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल से 8.4 सीजीपीए प्राप्त किया. सौम्या डॉक्टर बनना चाहती है और इसकी तैयारी भी उसने शुरू कर दी है. इसी तरह शहर के बरवाटोली निवासी बसंत कुमार एवं नंदिता पंकज के पुत्र ईशान पुरुषोतम ने 9 सीजीपीए प्राप्त किया. ईशान भी डॉक्टर बनने की तमन्ना रखता है.

Next Article

Exit mobile version