जगपति यादव के पुण्यतिथि पर कंबल बांटे
लोहरदगा: जगपती यादव की 18वीं पुण्य तिथि सिठियो कोयल नदी के तट पर उनके समाधि स्थल पर मनाया गया. मौके पर जगपती यादव के परिवार के सदस्यों सहित सिठियो, ईट्टा, भुजनियां, दतरी, सेंरेगहातु गांव के ग्रामीण एवं लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के सहयोगियों के द्वारा समाधि स्थल में पुष्प चढाया गया. साथ ही शांति आश्रम […]
लोहरदगा: जगपती यादव की 18वीं पुण्य तिथि सिठियो कोयल नदी के तट पर उनके समाधि स्थल पर मनाया गया. मौके पर जगपती यादव के परिवार के सदस्यों सहित सिठियो, ईट्टा, भुजनियां, दतरी, सेंरेगहातु गांव के ग्रामीण एवं लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के सहयोगियों के द्वारा समाधि स्थल में पुष्प चढाया गया.
साथ ही शांति आश्रम के आचार्य द्वारा मंत्रो का उच्चारण करके शांति के लिए प्रार्थना किया गया. इसके बाद स्व0 जगपती यादव के छोटे भाई एवं लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव चन्द्रपति यादव द्वारा शांति आश्रम के शिष्यों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर चंद्रपति यादव ने कहा कि स्व जगपति यादव किसानों के लिए काफी कुछ किये. पहले वे बिहार सरकार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
उन्होंने बड़े बड़े कृषि वैज्ञानिकों को बुला कर किसानों के साथ संवाद कराकर आधुनिक तकनीक से अवगत कराते हुए हरित क्रांति को साकार रूप प्रदान किया. इसका प्रतिफल यह हुआ कि अपने कार्यकाल में उन्होंने गुमला एवं लोहरदगा जिला में 1500 परिवार के सदस्यों को कृषि कार्य से जोड़ा. मौके पर महातम यादव, विजय बहादुर, गणेश कुमार साहु, अवध ठाकुर, रमेश यादव, वजीर अहमद, मोजिम अंसारी, नेमचंद भगत, गणेश कुमार, धनेश्वर कुमार, सुलोचना उरांव, तुरमोहम्द अंसारी, रोजामत अंसारी, नंदलाल प्रसाद, मुकेश साहू, सुदर्शन साहू, रामचरित गोप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.