गरीबों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम

लोहरदगा : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन मारवाड़ी धर्मशाला गुदरी बाजार में गरीबों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. मारवाड़ी धर्मशाला में झारखंड कला माटी बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद प्रजापति, मारवाड़ी युवा मंच के संदीप पोद्दार, रामप्रसाद मोदी, बिमल बंका, संतोष लकड़ा ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 8:51 AM
लोहरदगा : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन मारवाड़ी धर्मशाला गुदरी बाजार में गरीबों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. मारवाड़ी धर्मशाला में झारखंड कला माटी बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद प्रजापति, मारवाड़ी युवा मंच के संदीप पोद्दार, रामप्रसाद मोदी, बिमल बंका, संतोष लकड़ा ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को गर्म वस्त्र देकर किया.
इस कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब परिवार की महिलाएं, पुरुषों सहित बच्चों ने मारवाड़ी धर्मशाला आकर कंबल, स्वेटर, कार्डिगन, टोपी, मफलर, जैकेट, पैंट, शर्ट, जींस, कुर्ती,साड़ी ,बच्चों के ड्रेस व ऊनी कपड़ों को ग्रहण किया. मारवाड़ी युवा मंच को गर्म कपड़ों की उपलब्धता कराने में शिव प्रसाद पोद्दार, पवन राजगढ़िया, अमीरचंद अग्रवाल, विशाल केडिया, रामप्रसाद मोदी, चंपा लाल चौधरी, राजेंद्र सर्राफ, बिमल बंका, नंदकिशोर राजगढ़िया, हरखचंद शर्मा,हनुमान पोद्दार, भोला कांस्यकार ने अहम योगदान दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीचंद प्रजापति ने मंच द्वारा इस ठंड के मौसम में गरीबों के लिए चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे आगे भी चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं है. ठंड के मौसम में गर्म वस्त्रों का संग्रह कर गरीबों के बीच बांटने का निर्णय मारवाड़ी युवा मंच का सराहनीय कार्य है.
कार्यकर्म में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने गरीबों के बीच सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि जिस प्रकार लोहरदगा में मारवाड़ी युवा मंच बिना किसी सरकारी सहायता से लगातार समाजिक कार्य करते आ रही हैं यह बहुत बड़ी बात है.
मंच हमेशा हर कार्य में आगे रहती है जो लोहरदगा जिले के लिए गर्व की बात है. मंच को कोई भी सरकारी सहायता से कार्यक्रम करना हो तो जरूरत के अनुसार जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग दिलाने का प्रयास करूंगा. उन्होंने युवाओं को आगे आने पर भी बल दिया.
लोहरदगा जिला का सामाजिक संगठन युवा शक्ति के तमाम युवा साथियों ने मंच के इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया़ वितरण स्थल पर मंच के विवेक केडिया, भास्कर शर्मा, अजय मोदी, रुपेश चौदरी, तरुण सर्राफ, निशान पोद्दार, मनीष पोद्दार, सुभाष राजगढ़िया सहित अनेक लोगों ने सहयोग दिया़ कार्यक्रम का संचालन बिमल बंका व धन्यवाद ज्ञापन भास्कर शर्मा ने किया. वस्त्र वितरण पुन: 31 दिसंबर को भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version