अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पारित
सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पारित हो गया. प्रखंड के बहुद्देशीय भवन सेन्हा में मंगलवार को उपप्रमुख रामचंद्र भगत के खिलाफ लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव में 11 पंचायत समिति सदस्य, दो मनोनीत सदस्य, विधायक एवं सांसद कुल 15 सदस्यों में डाडू पंचायत समिति सदस्य द्वारा इस्तीफा […]
सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पारित हो गया. प्रखंड के बहुद्देशीय भवन सेन्हा में मंगलवार को उपप्रमुख रामचंद्र भगत के खिलाफ लाया गया.
अविश्वास प्रस्ताव में 11 पंचायत समिति सदस्य, दो मनोनीत सदस्य, विधायक एवं सांसद कुल 15 सदस्यों में डाडू पंचायत समिति सदस्य द्वारा इस्तीफा देने के बाद कुल 14 सदस्यों में 11 सदस्य उपस्थित हुए थे.
जो नियमावली के अनुसार कोरम को पूरा करता है. अविश्वास प्रस्ताव से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सह पीठासीन पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा ने नियमावली के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी.
बहस, चर्चा उसके उपरांत मतदान कराया गया. उपप्रमुख को छोड़ उपस्थित दस सदस्यों ने मतदान किया. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 10 मत पड़े. जबकि प्रस्ताव पारित करने के लिए 9 मतों की ही आवश्यकता थी. अखौरी शशांक सिन्हा ने मतों की गिनती करने के उपरांत अविश्वास प्रस्ताव को पारित करते हुए इसकी घोषणा की.
मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ सीमा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य सबा आसमीन, नासरीन खातून, बुधमनी उरांव, आदरा उरांव, पुनिया उरांव, ज्योतिष बाड़ा, एंजलीना कुजूर, सुनिता उरांव, मुखिया प्रकाश उरांव, उषा रानी, जीपीएस बुद्वेश्वर उरांव आदि उपस्थित थे.