तापमान में गिरावट, लोग परेशान

लोहरदगा. जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान में आयी गिरावट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ना रहा है. अत्यधिक ठंड से लोग सुबह में सूरज उगने के बाद ही अपने घरों से निकलना बेहतर समझ रहे है. ठंड बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 9:09 AM
लोहरदगा. जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान में आयी गिरावट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ना रहा है. अत्यधिक ठंड से लोग सुबह में सूरज उगने के बाद ही अपने घरों से निकलना बेहतर समझ रहे है. ठंड बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को हो रही है, जिनके पास न तो पर्याप्त गर्म कपड़े है और न तो पर्याप्त व्यवस्था. शाम होते ठंड हवा बहने से तापमान में और गिरावट हो रही है.
स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को इससे परेशानी तो हो ही रही है, अभिभावकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्रशासन द्वारा कंबल का वितरण व अलाव की व्यवस्था तो की गयी है, लेकिन तापमान में आयी भारी गिरावट के आगे यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. अत्यधिक ठंड से रोज कमाने व खाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांवों से शहरी बाजार में पहुंचे दिहाड़ी मजदूर और परेशान है. तापमान गिरने से मवेशियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version