प्रधान जिला जज को विदाई दी गयी

लोहरदगा. बार एसोसिएशन भवन में समारोह आयोजित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पुजारी, सचिव हेमंत कुमार सिन्हा द्वारा प्रधान जिला जज दिनेश कुमार सिंह को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्री दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 9:40 AM
लोहरदगा. बार एसोसिएशन भवन में समारोह आयोजित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पुजारी, सचिव हेमंत कुमार सिन्हा द्वारा प्रधान जिला जज दिनेश कुमार सिंह को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्री दिनेश को माला पहना कर विदाई दी. मौके पर कहा गया कि सरकारी प्रक्रिया में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है.
इस प्रक्रिया से सभी सरकारी सेवकों को गुजरना पड़ता है. मौके पर अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना की. मौके पर प्रमोद पुजारी, हेमंत सिन्हा, राकेश अखौरी, मनोज प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, दयानंद प्रसाद, कृपाशंकर पांडेय, मुनींद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, मोती लाल, प्रमोद प्रसाद, बख्शी बज्र किशोर प्रसाद, अजय कुमार मित्तल, देवाशीष कार, पारण प्रसाद अग्रवाल, अनिल कुमार पांडेय, अनुप कुमार राय, युगल किशोर सिंह, तरुण देवघरिया, राखा साहू, सतीश विद्यार्थी, तौसिफ मेराज, मिथलेश कुमार, कुमार सचिदानंद सिंह, अमीदं सिंह, अजित कुमार सिंह, कुमार चंद्रशेखर, सुरीला देवी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version