17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी ले जा रहे बालू लदे 12 ट्रक जब्त

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. एक तरफ बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है वहीं सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढ़ो घाट से रोजाना 20 से 25 ट्रक बालू राज्य के बाहर भेजा जा रहा है. इस पर अंकुश लगाने में खनन विभाग विफल साबित हो रहा है. […]

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. एक तरफ बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है वहीं सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढ़ो घाट से रोजाना 20 से 25 ट्रक बालू राज्य के बाहर भेजा जा रहा है. इस पर अंकुश लगाने में खनन विभाग विफल साबित हो रहा है.
ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों के लिए बालू उठाव को अवैध घोषित कर बालू लोड ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया जाता है जबकि रोजाना बड़ी संख्या में ट्रकों द्वारा बालू का अवैध उठाव हो रहा है. इससे लोग दिग्भ्रमित हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर विकास कार्य एवं निजी कार्यों के लिए बालू का उठाव अवैध है, फिर राज्य के बाहर बालू का उठाव कर भेजना कहां तक उचित है. इन ट्रकों में बालू उठाव का कोई चालान नहीं होता. स्थानीय ट्रैक्टरों से चालान की मांग की जाती है. चालान नहीं रहने पर उनसे फाइन काटा जाता है.
सूत्र बताते हैं कि बालू का उठाव माफियाओं द्वारा करा कर बाहर भेजा जा रहा है. माफियाओं द्वारा संबंधित विभाग का कमीशन बंधा हुआ है जिसके कारण बाहरी ट्रकों पर कोई कार्रवाई नहीं हेाती. इधर लोगों के आक्रोश के बाद खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी, जिसमें सीओ अतुल रंजन भगत द्वारा बालू लोड कर रहे 12 ट्रकों को जब्त किया है. जब्त ट्रकों में जे एच 01सी इ- 5472, जेएच01 टी -7024, जे एच01ए ई- 2591, यू पी 72टी -5767, यूपी70 डि टी- 1897, जी जे01 सी वाई- 8323, यूपी70डी टी-1687, यू पी 72 टी -7465, यू पी,72 टी -7506, यू पी 72 ए टी -3636, जी जे 1सी जेड- 3212, यू पी 72 टी 3705 शामिल हैं.
जिले में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. तमाम काले कारोबार की जानकारी खनन विभाग को है इसके बावजूद खनन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अहले सुबह से लेकर रात भर अवैध बालू का कारोबार जिले में हो रहा है. लेाहरदगा जिले के विभिन्न नदी घाटों से बालू उठाव कर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है. इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से बालू माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के अंदर बालू काफी ऊंचे दर पर बेचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें