लोहरदगा का पहला मैच आज देवघर से
लोहरदगा : खूंटी जिले में चार से 12 जनवरी तक अंतर स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोहरदगा जिला फुटबॉल टीम का चयन किया गया. टीम का चयन सचिव ए रशीद खान, वकील खान, खलील खान व धर्मेंद्र भगत ने संयुक्त रूप से किया. लोहरदगा की टीम […]
लोहरदगा : खूंटी जिले में चार से 12 जनवरी तक अंतर स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोहरदगा जिला फुटबॉल टीम का चयन किया गया. टीम का चयन सचिव ए रशीद खान, वकील खान, खलील खान व धर्मेंद्र भगत ने संयुक्त रूप से किया.
लोहरदगा की टीम अपना पहला मैच पांच जनवरी को देवघर से खेलेगी. टीम का कप्तान बासुदेव उरांव व कोच ब्रह्मदेव भगत को बनाया गया.
टीम में अन्य खिलाड़ियों में राहुल महतो, अमित अंबर, दिनेश उरांव, शशिकांत, सुकेश उरांव, सुनील उरांव, उत्तम तिग्गा, बासुदेव उरांव, अर्जुन मुर्मू, कमलेश भगत, कृष्णा उरांव, विश्राम उरांव, रितेश लकड़ा, शुभम उरांव, शिव उरांव, धर्मेंद्र उरांव, रवि रोशन शामिल है. टीम के रवाना होने के पूर्व शकील अहमद, भास्कर दास गुप्ता, संजीत लकड़ा, कमल किशोर शर्मा, उदय दत्ता, फ्रेडी कुजूर, सरोज उरांव, सोमा उरांव समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.