प्रेम िववाह के िखलाफ थे दोनो के परिजन, मुिखया के पहल पर हुई दोनो की शादी
भंडरा- लोहरदगा. भौंरो पंचायत के मुखिया कुलदीप उरांव एवं कमल क्लब प्रखंड अध्यक्ष संतोष साहू, अजय साहू के पहल पर भौंरो बलुआ टोली के प्रेमी जोड़े परिणय सूत्र में बंध गये. स्वर्गीय एतवा उरांव का पुत्र रमेश उरांव एवम सुकरा उरांव की बेटी रेणु कुमारी के बीच प्रेम संबंध चल रहा था.
दोनों के घरवाले दोनों के प्रेम संबंध का विरोध कर रहे थे. इसी बीच दोनों घर से भाग गये. मुखिया की पहल पर दोनों वापस घर आये, परंतु घरवालों के विरोध के बावजूद एक साथ रहने पर अडिग थे. मामले पर पहल करते हुए मुखिया ने दोनों पक्ष को शादी करने के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद भंडरा स्थित अखिलेश्वर मंदिर में दोनों की शादी करा दी गयी.
