नेतरहाट के तेरह साल के छात्र ने की आत्महत्या, सदमे में परिजन
लोहरदगा : अमलाटोली निवासी मोहम्मद आरिफ कयूम का पुत्र मोहम्मद शाद कयूम (13) ने अपने ही घर मे रूम का दरवाजा बंद कर फंदे से लटक गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि आरिफ नेतरहाट विद्यालय में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि वह अपना विद्यालय नही जाना चाहता था. विस्तृत जानकारी […]
लोहरदगा : अमलाटोली निवासी मोहम्मद आरिफ कयूम का पुत्र मोहम्मद शाद कयूम (13) ने अपने ही घर मे रूम का दरवाजा बंद कर फंदे से लटक गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि आरिफ नेतरहाट विद्यालय में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि वह अपना विद्यालय नही जाना चाहता था. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.