पांडेय गणपत राय की जयंती 17 को
भंडरा : 17 जनवरी पांडेय गणपत राय की जयंती पर भौंरो गांव के स्मारक स्थल में जिला प्रशासन विकास मेला लगायेगा. जयंती समारोह के नोडल पदाधिकारी भंडरा के बीडीओ तेज कुमार हंसा को बनाया गया है. विकास मेले में जिले के विकास की झांकी दिखेगी. विकास मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया […]
भंडरा : 17 जनवरी पांडेय गणपत राय की जयंती पर भौंरो गांव के स्मारक स्थल में जिला प्रशासन विकास मेला लगायेगा. जयंती समारोह के नोडल पदाधिकारी भंडरा के बीडीओ तेज कुमार हंसा को बनाया गया है. विकास मेले में जिले के विकास की झांकी दिखेगी. विकास मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा.
नवाबिहान जिला साक्षरता समिति, आपूर्ति विभाग, आइटीडीए, समाज कल्याण, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा, भूमि संरक्षण, डेयरी,पेयजल आपूर्ति, मत्स्य, कृषि, हिंडालको, बैंक, मनरेगा, हिंडालको, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास, वन विभाग, प्रदान, क्राॅफ्ट, एलजीएसएस द्वारा स्टाॅल लगाये जायेंगे. जनसंपर्क विभाग द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र व डेस्क लगाये जायेंगे. विकास मेला में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे. स्मारक समिति के अध्यक्ष वंदना राय ने बताया कि जयंती समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कृत किया जायेगा. विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करनेवालों को प्रोत्साहित करने हेतु मोमेंटो दिया जायेगा. विकास मेला सह जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गौरतलब है कि 1857 के क्रांति वीर शहीद पांडेय गणपत राय जी की 209 वी जयंती समारोह सह विकास मेला में आयोजित जयंती समारोह मे सुर्दशन भगत, आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं न्यायमूर्ति अमरेश्वर सहाय पूर्व लोकायुक्त झारखंड, रांची शामिल होंगे. शहीद स्मारक समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मे जयंती समारोह सह विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उपायुक्त विनोद कुमार सहीत जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मुख्य रूप से उपसिथत रहेगें.