आजसू पार्टी प्रत्याशी देगी : रामलखन

लोहरदगा : आजसू पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष रामलखन साहू के आवास अजय उद्यान के समीप संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी संजय सिद्धार्थ एवं मनीष कुमार मौजूद थे. बैठक में आगामी नगरपालिका चुनाव को देखते हुए पार्टी प्रत्याशी चयन एवं अपनी जीत पक्की करने को लेकर चर्चा की गयी. सभा को जिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 7:24 AM
लोहरदगा : आजसू पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष रामलखन साहू के आवास अजय उद्यान के समीप संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी संजय सिद्धार्थ एवं मनीष कुमार मौजूद थे. बैठक में आगामी नगरपालिका चुनाव को देखते हुए पार्टी प्रत्याशी चयन एवं अपनी जीत पक्की करने को लेकर चर्चा की गयी.
सभा को जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, कंवलजीत सिंह, सूरज अग्रवाल, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, दिलीप कुमार साहू, अंजू देवी, अनिता साहू आदि लोगों ने संबोधित किया. जिलाध्यक्ष रामलखन साहू ने कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होता है तो आजसू पार्टी सभी वार्ड, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष में अपना प्रत्याशी देगा. श्री साहू ने कहा कि आज काफी ऐतिहासिक दिन है लोहरदगा में. आजसू के जनाधार देखते हुए राष्ट्रीय पार्टियों से काफी संख्या में कार्यकर्ता आकर आजसू का दामन थाम रहे हैं. जिनका आजसू पूरजोर स्वागत करती है.
अन्य आजसू के पदधारियों ने पार्टी की नीति एवं सिद्धांत के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखे. बैठक में मुख्य रूप से संतोष उरांव, अविनाश महतो, सुमित राय, दीपक साहू, गौतम प्रजापति, दुबराज साहू, तेजू साहू, दीपक महतो, ओम प्रकाश साहु, मनबोध टोप्पो, राहुल साहू, ज्ञान चौरसिया, राहुल भगत, विक्रम उरांव, अजय, संजय भगत, विकास उरांव, गोविन्द उरांव, सुमित भगत, शिव उरांव सहित दर्जनों ने आजसू का दामन थामा. बैठक में कहा गया कि आगामी 20 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत की जयंती पर कुडू प्रखंड के बंदुआ गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता रामलखन साहू तथा संचालन महासचिव ओम प्रकाश भारती ने किया.

Next Article

Exit mobile version