ठंड का कहर, शाम होते ही घरों में दुबक रहे लोग
परेशानी. जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ठंड लोहरदगा : ले में ठंड का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ती ठंड से आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिले का तापमान दो डिग्री तक गिर गया है. ठंड से बचाव के मद्देनजर जिला व नगर प्रशासन की ओर एक से पांच तक […]
परेशानी. जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ठंड
लोहरदगा : ले में ठंड का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ती ठंड से आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिले का तापमान दो डिग्री तक गिर गया है. ठंड से बचाव के मद्देनजर जिला व नगर प्रशासन की ओर एक से पांच तक कक्षाओं का समय परिवर्तन करने के सिवाय कोई कदम अब तक नहीं उठाया गया है.
जिले के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया है, जो अब भी जारी है. इससे अलग बीते वर्ष तक नगर पर्षद द्वारा अलग-अलग चौक-चौराहों, नुक्कड़ों में अलाव की व्यवस्था की गयी थी, जो इस बार कुछ गिने-चुने स्थानों की गयी थी.
जलावन की लकड़ी की व्यवस्था कर महज खानापूर्ति की जा रही है. कड़ाके की ठंड में लोग शाम ढलते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. यहीं हाल सुबह में रह रही है.
लोग सूरज निकलने के इंतजार में देर से घर से निकल रहे है. सर्दी में दिहाड़ी मजदूरी करनेवाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. ठंड से अहले सुबह छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों व बैंकों के कर्मचारियों को भी ठंड से काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है.
ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों की दिनचर्या सुबह से लेकर शाम व रात अलाव की लकड़ी व्यवस्था करने व तापने में बीत जा रहा है. खास कर गरीब वृद्धजनों की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. ठंड से बचाव की सरकारी उपाय संबंधित दफ्तरों की फाइलों में सिमट जा रही है.
