झासा की बैठक
लोहरदगा : झारखंड प्रसासनिक सेवा संघ की बैठक उपविकास आयुक्त सह अध्यक्ष दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार फिलबियुस बारला के साथ 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव द्वारा सरकारी कार्य के दौरान मारपीट करने तथा अपमानित करने की घटना की निंदा की गयी.
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. बैठक में अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को कनीय प्रवर कोटि के पद का अतिरिक्त प्रभार की अधिसूचना पर असंतोष व्यक्त करते हुए केंद्रीय समिति से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया कि इस संबंध में सरकार के समक्ष संसोधन प्रस्ताव रखें जिसमें समकक्ष स्तर के पदाधिकारी को ही अतिरिक्त प्रभार दिया जाये. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि इस प्रकार की अधिसूचना से पदाधिकारियों के मनोबल में गिरावट आती है. कहा गया कि नियमित प्रोन्निति के लिए बहुत से पद विभिन्न स्तरों पर रिक्त है जिसके विरूद्व प्रोन्नति देने की मांग जिला इकाई करती है.
बैठक में झासा केंद्रीय कमेटी द्वारा 31 दिसंबर 17 तक पूर्व में दिये गये मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं होने पर जिला इकाई द्वारा अंसतोष जाहिर किया गया तथा केंद्रीय कमेटी से इस पर समुचित कार्रवाई करवाने का अनुरोध किया गया़ बैठक में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, आइटीडीए डायरेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी, बीडीओ गौतम कुमार भगत, सीओ सेन्हा, भंडरा, किस्को, बीडीओ सेन्हा, किस्को, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भटाचार्य सहित संघ के सदस्य मौजूद थे.